हेडलाइन
सहरसा-की सोनवर्षा (एससी) सीट पर रत्नेश सदा ने सरिता देवी को 13,454 वोटों से मात दी
पूरी खबर/अक्की स्टार की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सहरसा जिले की आरक्षित विधानसभा सीट सोनवर्षा (एससी) में आज मतगणना पूरी हो गई है। इस सीट पर प्रमुख तीन उम्मीदवारों ने मैदान में उतरे थे — रत्नेश सदा (जनता दल (यूनाइटेड)), सरिता देवी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) व सत्येंद्र कुमार (जन सुराज पार्टी)।
मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई थी और शाम को परिणाम घोषित हुआ।
अंत में जनता दल (यूनाइटेड) के रत्नेश सदा ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की — उन्होंने कांग्रेस की सरिता देवी को 13,454 वोटों के अंतर से मात दी है।
इस जीत के साथ रत्नेश सदा ने इस सीट पर अपनी पकड़ को दोबारा साबित किया है और इस क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) के लिए यह एक महत्वपूर्ण सफलता बनी है। वहीं कांग्रेस के लिए यह हार एक बड़ी चुनौती साबित होगी।
इस प्रकार सोनवर्षा विधानसभा सीट ने इस बार भी राजनीतिक समीकरणों में बदलाव नहीं होने दिया बल्कि पुराने प्रवाह को ही जारी रखा।