Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़डेयरी की आड़ में चलता था हथियारों का नेटवर्क, 6 तस्कर गिरफ्तार – 40 अधनिर्मित पिस्टल बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 16, 2025

बिहार में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़डेयरी की आड़ में चलता था हथियारों का नेटवर्क, 6 तस्कर गिरफ्तार – 40 अधनिर्मित पिस्टल बरामद

लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में रविवार को STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण और अधनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। कार्रवाई में फैक्ट्री संचालक समेत छह हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।


40 अधनिर्मित पिस्टल, 45 बैरल, 20 स्लाइडर जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 40 अधनिर्मित पिस्टल, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप और 10 बॉडी प्लेट बरामद किए। इसके अलावा ड्रिल मशीन, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, जनरेटर, साउंड बॉक्स और दो बाइक समेत कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

डेयरी के नाम पर चल रहा था हथियारों का धंधा

एसपी अजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर निवासी प्रेम कुमार के घर में महीनों से अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना की पुष्टि के बाद STF SOG-1 पटना और जिला पुलिस की टीम बनाई गई। SDPO शिवम कुमार के नेतृत्व में फैक्ट्री पर छापेमारी की गई।

फैक्ट्री को डेयरी व्यवसाय की आड़ में चलाया जा रहा था। हथियार बनाने की मशीनों की आवाज बाहर न जाए, इसलिए जनरेटर और तेज आवाज वाला साउंड बॉक्स चलाया जाता था, जिससे किसी को संदेह न हो।

मुंगेर और लखीसराय के तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलज़ार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग आसपास के जिलों में हथियारों की सप्लाई करते थे।

नेटवर्क की तलाश में पुलिस

एसपी ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।