Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 16, 2025

MADHEPURA:अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी

अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी

अक्की स्टार/मधेपुरा/पूरैनी। पुलिस मुख्यालय, पटना एवं कोशी रेंज सहरसा के निर्देश पर जिले में अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब बरामदगी व फरार/सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भी सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच जारी है।

इसी क्रम में 14 नवंबर 2025 को पटना एसटीएफ की एसओजी-12 टीम को तकनीकी व मानवीय सूचना मिली कि पूरैनी थाना कांड संख्या–185/25 (हिन्दुस्तान मार्बल हाउस हत्या कांड) के संदिग्ध अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ दुर्गापुर मोड़ के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पूरैनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम—

रंजीत कुमार, पिता- लक्ष्मण यादव, निवासी- परमानंदपुर, वार्ड नं–10, थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा बताया।

तलाशी में उसकी कमर से एक लोडेड देशी कट्टाजेब से तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा एक हाफ टीशर्ट बरामद किया गया। सभी सामानों की विधिवत जप्ती सूची बनाई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में रंजीत ने स्वीकार किया कि वह कांड संख्या–185/25 की घटना को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है व मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।


गिरफ्तार अपराधी

  • नाम : रंजीत कुमार
  • पिता : लक्ष्मण यादव
  • निवासी : परमानंदपुर, वार्ड नं–10, थाना बिहारीगंज, मधेपुरा

बरामदगी

  1. एक देशी कट्टा
  2. चार जिंदा कारतूस
  3. एक मोबाइल फोन
  4. एक हल्का गुलाबी रंग का हाफ टी-शर्ट

छापामारी दल

  1. प.अ.नि. चन्द्रजीत प्रभाकर (थानाध्यक्ष)
  2. प.अ.नि. युगल किशोर राय
  3. एसटीएफ टीम
  4. थाना के गृहरक्षक बल
  5. थाना के चौकीदार