Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA: अंतर जिला चोरी गिरोह के दो सदस्य अवैध हथियार व औजार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 16, 2025

MADHEPURA: अंतर जिला चोरी गिरोह के दो सदस्य अवैध हथियार व औजार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

मधेपुरा: अंतर जिला चोरी गिरोह के दो सदस्य अवैध हथियार व औजार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

मधेपुरा पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए अंतर जिला चोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देशी कट्टा, जिंदा गोली, चोरी के औजार, मोबाइल और चोरी किया गया डीबीआर बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास लंबा है तथा मधेपुरा, सहरसा समेत कई जिलों में दुकानों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रात्रि गश्ती और विशेष टीम गठित की गई थी। उसी दौरान 15 नवंबर की रात सूचना मिली कि पश्चिमी बायपास रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पछैरिया बांध के पास उसे दबोच लिया गया।

पूछताछ में उसने अपनी पहचान मो. कुर्बान पिता मो. शब्बीर, निवासी लहना परतपार, सहरसा के रूप में बताई। तलाशी में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और चोरी के औजार बरामद हुए।

मो. कुर्बान ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी मो. अफरोज पिता मो. रोजी उर्फ रोजीत, निवासी मिरखी, मधेपुरा के साथ मिलकर चोरी करता है और पकड़े जाने पर हथियार दिखाकर भाग जाता है।

इसके बाद पुलिस टीम ने अफरोज के घर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी का डीबीआर बरामद किया।

दर्ज मामले

दोनों आरोपियों पर मधेपुरा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-1095/2025 दर्ज किया गया है। कुर्बान ने मधेपुरा व सहरसा जिले में कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है।
पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से कई लंबित चोरी मामलों के खुलासे की संभावना है।


गिरफ्तार अपराधी

1️⃣ मो. कुर्बान पिता - मो. शब्बीर, सहरसा
2️⃣ मो. अफरोज पिता - मो. रोजी उर्फ रोजीत, मधेपुरा


बरामद सामान

  • देशी कट्टा – 01
  • जिंदा गोली – 01
  • चोरी के औजार (खंती, सालाई रिंच, जमरा, पेचकश) – कुल 06
  • मोबाइल – 02
  • डीबीआर – 01

 


छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी

  • प.नि. सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार
  • पु.अ.नि. लक्ष्मीनारायण महतो
  • पु.अ.नि. संतोष कुमार सिंह
  • पु.अ.नि. रितेश कुमार
  • पु.अ.नि. सचिन कुमार
  • पु.अ.नि. स्नेहा कुमारी
  • पु.अ.नि. सुभांगी कुमारी एवं सशस्त्र बल

पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी से जिले में हो रही चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और अन्य फरार सहयोगियों की तलाश जारी है।