मधेपुरा : मधेपुरा के बेलारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कोड़लाही वार्ड-9 में रविवार की देर रात लगी भीषण आग में पांच परिवारों का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। इस अगलगी में कई परिवारों का आशियाना और घर का जरूरी सामान खाक हो गया।
लोग चीख-पुकार के बीच घरों से बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश शुरू की
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रेणु देवी, बबीता देवी, किरण देवी और मुन्नी देवी अपने-अपने परिवार के साथ रात करीब नौ बजे भोजन कर सो गई थी। लेकिन रात करीब 11 बजे अचानक उनके घरों से आग की लपटें उठने लगीं। जब लोगों की नींद खुली तब तक आग बहुत तेज हो चुकी थी और उसने एक साथ कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग चीख-पुकार के बीच घरों से बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
आग इतनी भयावह थी कि किसी को अपने घर से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला
बताया गया है कि आग इतनी भयावह थी कि किसी को अपने घर से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। इस अगलगी में चौकी, मोबाइल फोन, मोटर, बकरियां, अनाज, नगद राशि, कपड़े, बर्तन और घर में रखा खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। कई परिवारों के सामने अब रहने और भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।
महिलाओं ने कुमारखंड BDO को आवेदन देकर तत्काल राहत सामग्री, आर्थिक सहायता व पुनर्वास की मांग की
घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने कुमारखंड अंचलाधिकारी को आवेदन देकर तत्काल राहत सामग्री, आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग की है। पीड़ितों ने बताया कि आग ने उनके जीवन की सारी जमा-पूंजी को खाक कर दिया है और अब परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
