Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णिया में लूट की बड़ी साजिश नाकाम: एक आरोपी की निशानदेही पर आर्टिगा सवार 5 अपराधी धराए, देशी कट्टा-कारतूस बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 25, 2025

पूर्णिया में लूट की बड़ी साजिश नाकाम: एक आरोपी की निशानदेही पर आर्टिगा सवार 5 अपराधी धराए, देशी कट्टा-कारतूस बरामद

पूर्णिया में लूट की बड़ी साजिश नाकाम: एक आरोपी की निशानदेही पर आर्टिगा सवार 5 अपराधी धराए, देशी कट्टा-कारतूस बरामद


---

पूर्णिया से बड़ी खबर

सदर थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात पुलिस गश्ती टीम को देखते ही एक युवक संदिग्ध तरीके से भागने लगा। जिसे सशस्त्र बलों की मदद से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम धीरेन साह (उम्र 34 वर्ष), निवासी कालीजान, सदर थाना, पूर्णिया बताया।

कड़ाई से पूछने पर उसने खुलासा किया कि उसके कई साथी उजले रंग की आर्टिगा से गुलाबबाग मेला ग्राउंड आ रहे हैं और सभी मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे।

धीरेन साह की निशानदेही पर पुलिस ने मेला ग्राउंड के पास छापेमारी कर एक आर्टिगा कार सहित 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तलाशी में दो देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए।


---

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1️⃣ धीरेन साह, 34 वर्ष — कालीजान, सदर थाना, पूर्णिया
2️⃣ मो. अलीशेर, 28 वर्ष — वार्ड 14, मीरगंज, पूर्णिया
3️⃣ मो. बबल जमादार, 38 वर्ष — हरिशचंद्रपुर, जलालगढ़, पूर्णिया
4️⃣ मो. जुनैद, 35 वर्ष — वार्ड 16, मीरगंज, पूर्णिया
5️⃣ मो. राहुल, 21 वर्ष — दीवान टोला चंदा, चौसा, मधेपुरा
6️⃣ शेख मंजर, 22 वर्ष — मुगलटोली, वार्ड 09, के नगर, पूर्णिया


---

बरामद सामान

देशी कट्टा — 02

जिंदा कारतूस — 05

मोबाइल — 06

आर्टिगा कार — 01



---

पुलिस टीम

पकड़ में शामिल पुलिस दल में कटिहार मोड़ व गुलाबबाग TOP के कई पदाधिकारी और जवान शामिल रहे, जिनमें शामिल हैं—
पु.अ.नि. पंकज प्रताप, पु.अ.नि. लक्ष्मण बिंद, प.अ.नि. जमीर अख्तर, प.अ.नि. प्रभास कुमार पांडे, पु.अ.नि. सनी कुमार सहित DIU पूर्णिया की टीम।


---

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।