Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:चोरी के आरोपी की पिटाई से मौत, दो नामजद गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 20, 2025

MADHEPURA:चोरी के आरोपी की पिटाई से मौत, दो नामजद गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

मधेपुरा में चोरी के आरोपी की पिटाई से मौत, दो नामजद गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

मधेपुरा। जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरैनी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़कर पीटे गए युवक की मौत मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 17-18 नवंबर की रात ग्राम गणेशपुर वार्ड-14 में हुई थी, जहाँ चोरी कर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चोरी के आरोप में पकड़ा युवक, पिटाई में गई जान
जानकारी के अनुसार, गणेशपुर के अमोद पासवान के घर में चोरी कर भाग रहे दिलखुश कुमार (पिता- शिवनारायण सिंह, निवासी- टाइगर टोला, पुरैनी) को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसकी इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार
मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन को सौंप दिया गया। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

FIR में 10 नामजद, 15-20 अज्ञात शामिल
मरने वाले युवक के पिता ने थाना में आवेदन दे मामला दर्ज कराया। परैनी थाना कांड संख्या 234/25 दिनांक 19.11.2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए कुल 10 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ मेघो पासवान (28 वर्ष)
2️⃣ अमोद पासवान (35 वर्ष)
— दोनों निवासी: गणेशपुर, वार्ड 14, थाना पुरैनी, जिला मधेपुरा

बरामद सामान

खून से सनी एक जीन्स पैंट


अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोशी रेंज DIG सहरसा और पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जिला में अवैध हथियार, नशा कारोबार और सक्रिय अपराधियों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस टीम

पुअनि चंद्रजीत प्रभाकर (थानाध्यक्ष, पुरैनी)

पुअनि कुंदन पासवान

सशस्त्र बल की टीम


पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल इलाके में विधि-व्यवस्था सामान्य है।