Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/दबंगों ने दो एकड़ धान की फसल जोत कर किया बर्बाद, किसान ने दर्ज करायी प्राथमिकी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, October 5, 2025

MADHEPURA/दबंगों ने दो एकड़ धान की फसल जोत कर किया बर्बाद, किसान ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बिहारीगंज.

थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौनी कला पंचायत के बलवा टोला वार्ड संख्या सात में दबंगों द्वारा एक किसान की दो एकड़ में लगी धान की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर बर्बाद करने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान राज कुमार रंजन, पिता सीता राम मंडल, ने बिहारीगंज थाना में बताया कि उक्त जमीन खतियानी व कैवाला दोनों प्रकार से उनकी है. राज कुमार के अनुसार गांव के ही लालबहादुर मंडल, नीतीश कुमार, राधे मंडल, मिथुन कुमार सहित करीब दस अज्ञात लोगों ने मिलकर उनकी खेत में लगी फसल को जबरन ट्रैक्टर से जोत दिया. राज कुमार ने बताया कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की व हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही वे जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के संबंध में बिहारीगंज थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि राज कुमार रंजन के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित किसान ने प्रशासन से न्याय व सुरक्षा की मांग की है. ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है और वे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.