वज्रपात से एक ही परिवार के नौ मवेशियों की मौत
ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी कला पंचायत के अर्जुन टोला वार्ड नंबर 14 में शनिवार की रात जोरदार गर्जन के साथ हुई वज्रपात की घटना में एक ही परिवार के तीन भाइयों के कुल नौ मवेशियों की मौत हो गयी.
लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं इस घटना ने गांव में शोक का माहौल बना दिया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब 11 बजे पिंटू मंडल, अजय मंडल, मंटू मंडल व संजय मंडल के मवेशी घर पर वज्रपात हुआ, जिससे घर में आग लग गयी. घटना के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. जब तक ग्रामीणों को पता चला, तब तक मवेशी घर में बंधी सात गायें व दो बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृत मवेशियों में पिंटू मंडल की तीन गाय, अजय मंडल की दो गाय व एक बछड़ा, मंटू मंडल व संजय मंडल की दो गाय व एक-एक बछड़ा शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी देवकृष्ण कामत ने राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजकर जांच करवाई. साथ ही पशु चिकित्सक डॉ ब्रजनंदन कुमार से मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में समिति सदस्य रणजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना, सरपंच भीम मंडल समेत अन्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सरकारी प्रावधानों के तहत हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि दुधारू पशु, गर्भवती पशु एवं बछड़ों के लिए अलग-अलग सहायता राशि का प्रावधान है. जांच रिपोर्ट को जिला कार्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही राशि का भुगतान किया जायेगा.