Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/300 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ी कार — कीमत करीब 10 लाख रुपए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, October 10, 2025

MADHEPURA/300 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ी कार — कीमत करीब 10 लाख रुपए


मधेपुरा जिले में विधानसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में उदाकिशुनगंज पुलिस ने गुरुवार को गश्ती और वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से 300 ग्राम स्मैक बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

भागने की कोशिश में पकड़े गए तस्कर
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना गेट के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान बिहारीगंज की ओर से आ रही एक चारचक्का गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया।

डिक्की से मिला काला बैग, उसमें थे तीन पैकेट स्मैक
जांच के दौरान वाहन की डिक्की में रखे एक काले बैग से तीन सफेद प्लास्टिक पैकेट बरामद किए गए। इनमें ब्राउन पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया, जो प्राथमिक जांच में स्मैक निकला। गाड़ी में सवार तीन युवकों की पहचान रौशन कुमार, मनीष कुमार और रविन कुमार (सभी निवासी उदाकिशुनगंज) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।



गिरफ्तार कर भेजा जा रहा न्यायिक हिरासत में
एसडीपीओ ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की अवैध बिक्री और परिवहन से संबंधित धाराओं में उदाकिशुनगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

टीम को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, नीरज कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्मैक की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी।