MADHEPURA : जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार मे आज ही अपराहन करीब पांच बजे मूरोत गांव निवासी अशोक दास के 25 वर्षीय एक पुत्र राजा कुमार की गोली मारकर हत्या कर भाग गया । युवक की मौत स्थल पर ही मौत हो गई ।
ग़ौरतलब है कि घटनास्थल से मात्र कुछ ही दुरी पर यानि सोनामुखी बाजार के बगल मे ही पुलिस कैम्प रहने पर भी बेखोप अपराधी हत्या कर आराम से भागने मे सफ़ल रहा।
सूत्रौ से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारकर भागने वाला युवक सोनामुखी बाजार का ही रहने वाला है । जहां तक कुछ लोगो का कहना है कि गोली मारकर भागने वाला हत्यारा युवक मृतक का मित्र ही था ।
घटना की सूचना मिलने पर कैम्प पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर मे जूट गयी है और स्थानीय पुलिस अपने वरीय पुलिस पदाधिकारीयौ को घटना की सूचना दे दिया है ।