Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:भाड़ी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, October 10, 2025

SUPAUL:भाड़ी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद..

मद्य निषेध थाना पुलिस ने परसरमा में की छापेमारी – पुलिस ने मौके से एक महिला को लिया हिरासत में राघोपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम परसरमा में छापेमारी कर 290 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया.

इस दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया. मद्य निषेध थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि परसरमा में एक घर में नशीली कफ सिरप की खेप रखी हुई है. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान उस जगह से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई. बताया कि बरामद कोडीन युक्त कफ सिरप की बाजार में अवैध बिक्री होती है. इस मामले में पुलिस ने मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है. बरामद कफ सिरप को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जब्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 50 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.