सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार (10 अक्टूबर, 2025) की सुबह एक दर्दनाक वारदात हुई। सहुरिया गांव के पास टहलने निकले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सहुरिया पश्चिम वार्ड नंबर 9 निवासी कैलाश चौधरी (65 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिवार वालों का आरोप है कि कैलाश चौधरी की हत्या उनके ही भतीजे मनीष चौधरी ने जमीन विवाद के कारण की। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी समेत 6-7 लोग मौके पर मौजूद थे।
सुबह टहलने निकले थे कैलाश चौधरी
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे कैलाश चौधरी रोज की तरह टहलने निकले थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके पीछे-पीछे जा रहे थे। लोगों को लगा कि सभी टहलने निकले हैं, लेकिन अचानक मनीष चौधरी ने गोली चला दी।
गोली लगने के बाद कैलाश चौधरी भागने लगे, मगर बाकी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनके सिर में दो गोली मार दी गई। परिवार के अनुसार, मृतक को कुल चार से पांच गोली मारी गई है।
जमीन विवाद बना जानलेवा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच पिछले दो साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद में यह हत्या की गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सौर बाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जमीन विवाद में हत्या का लग रहा है।
“भतीजे ने अपने चाचा को दो गोली मार दी है। परिजनों की ओर से आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।” – अजय पासवान, थानाध्यक्ष, सौर बाजार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जबकि मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।