Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:साले ने माता का प्रसाद कहकर खिलाई नशीली मिठाई, जीजा के भाई से 90 लाख उड़ा ले गया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, October 1, 2025

BIHAR:साले ने माता का प्रसाद कहकर खिलाई नशीली मिठाई, जीजा के भाई से 90 लाख उड़ा ले गया

बिहार के समस्तीपुर जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साले ने माता का प्रसाद कहकर नशीली मिठाई खिलाई और जीजा के भाई के घर से 90 लाख रुपये उड़ा ले गया। यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के बाजार स्थित वार्ड 11 में सोमवार देर रात को हुई।

नशीली मिठाई खाने के बाद घर के सभी लोग गहरी नींद में सो गए और साला अपने दोस्त के साथ रुपये लेकर फरार हो गया।

इस मामले में पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार (55) ने अपने भाई के साले अमित कुमार पिता प्रेमबाबू शर्मा एवं अन्य के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी अमित मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अखाड़ाघाट का रहने वाला है।

मंगलवार को पुलिस को दिए आवेदन में विमल ने कहा है कि सोमवार देर शाम उसके घर भाई का साला अमित अपने एक दोस्त के साथ आया था। उसने घर के सभी सदस्यों को माता का प्रसाद कहकर मिठाई खिला दी। मिठाई खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में चले गए।

मंगलवार सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो तिजोरी में रखे करीब 40 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के गहने गायब मिले और साला एवं उसका दोस्त फरार थे। यह देख परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बिथान थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।