Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में छात्रा को जहर देकर हत्या का आरोप:पिता बोले-कौशल केंद्र संचालक और शिक्षकों ने बेटी को मारा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 6, 2025

SAHARSA/सहरसा में छात्रा को जहर देकर हत्या का आरोप:पिता बोले-कौशल केंद्र संचालक और शिक्षकों ने बेटी को मारा

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने कौशल योजना केंद्र के संचालक और शिक्षकों पर उनकी बेटी को जबरदस्ती जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।