Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार: 15.12 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और मैजिक वैन बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 14, 2025

सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार: 15.12 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और मैजिक वैन बरामद

सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार: 15.12 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और मैजिक वैन बरामद

सुपौल में बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच एवं नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर वार्ड नंबर-02 स्थित एक घर से पुलिस ने 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। जब्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत करीब 15.12 लाख रुपये बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखानगर इलाके में अवैध नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर प्रतापगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के अंदर से बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं। मौके से एक मैजिक वैन भी जब्त की गई, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।

इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य सहयोगी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

👉 पुलिस का बयान: “आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर आगे भी छापेमारी की जाएगी। नशे के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

इस बरामदगी के साथ पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर एक बड़ी चोट की है और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।