मधेपुरा में 150 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
मधेपुरा जिले के अरार थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अरार थाना क्षेत्र के रेशना बाजार स्थित प्रीतम कुमार के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां से 150 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई है—
- प्रीतम कुमार, निवासी – रेशना, थाना अरार, जिला मधेपुरा
- सत्यम कुमार, निवासी – परसी, थाना अरार, जिला मधेपुरा
- दिलीप कुमार, निवासी – पस्तपार, थाना पस्तपार, जिला सहरसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री के धंधे में सक्रिय थे। पुलिस ने बरामद कफ सिरप को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई है। मामले में अग्रिम जांच एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।