वीरपुर. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वीरपुर-बसमतिया मुख्य मार्ग में हहिया धार के समीप एक सीएनजी ऑटो पर 285 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की तस्करी कर एक ऑटो से वीरपुर लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर स्वयं उनके द्वारा ही सशस्त्र बल के जवानों के साथ हहिया धार के पुल पर वाहन जांच शुरुआत की गई. थोड़ी देर बाद शराब से लदी ऑटो आई जिसकी जांच के दौरान ऑटो में शराब पाया गया. ऑटो को थाना लाकर शराब की गिनती भी की गई. गिनती के दौरान 285 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. जब्त तस्कर की पहचान भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड नम्बर 14 निवासी विवेक कुमार के रूप की गई है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.