केनगर प्रखंड क्षेत्र में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल हुआ है. 8 सितंबर के बदले अब यह कार्यक्रम 11या फिर 12 सितंबर में कोई एक दिन होना तय होगा.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष विमान से सबसे पहले पूर्णिया स्थित हवाई अड्डा में उतरेंगे. उसके बाद बन रहे हवाई अड्डा का निरीक्षण करेंगे. वहां से बायपास सड़क मार्ग परोरा स्कूल के क्रीड़ा मैदान में जीविका दीदी द्वारा बनाये गये स्टाल का निरीक्षण करते हुए जीविका दीदी से संवाद करेंगे. इसके लिए बारह सौ स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है. उसके बाद सड़क मार्ग से गोकुलपुर के लिए रवाना होंगे. जहां पर पांच एकड़ भूमि पर बने एक सौ फीट चौड़ा और 240 फीट लंबा पंडाल बनाया गया है .इसमें एनडीए कार्यकर्ता के बैठने के लिए तीन हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देंगे. इस मौके पर सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर मुख्यमंत्री विस्तार से जागरूक करेंगे.