Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/रुपया व जेवरात की चोरी कर भाग गयी सास व पत्नी, पति ने दिया थाने में आवेदन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, September 7, 2025

SAHARSA/रुपया व जेवरात की चोरी कर भाग गयी सास व पत्नी, पति ने दिया थाने में आवेदन

सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 8 निवासी बब्बन श्रीवास्तव के पुत्र छोटू कुमार ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ नगद रुपया व जेवरात की चोरी कर भाग जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.

दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 3 वर्ष पहले उनकी शादी खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलाडीह गांव निवासी स्व राम उदगार चौधरी और पांडू देवी की पुत्री छोटी कुमारी से हुई थी. जिनसे उन्हें एक दो वर्ष का संतान भी है. लेकिन उनकी पत्नी छोटी कुमारी बार-बार शादी के बाद ससुराल से भागकर मायके चली जाती थी. बीते रक्षाबंधन में भी वे मायके गई थी. जब वे उन्हें लाने गए तो उनकी सास पांडू देवी भी उनके साथ नरियार चली आई. फिर 5 सितंबर को वे सास पांडू देवी को पहुंचाने खगड़िया जा रहे थे. घर पर अकेली पत्नी छोटी कुमारी व उनकी बहन काजल कुमारी थी. वहीं निकलने के कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी उनकी बहन के साथ बीमारी का बहाना कर सदर अस्पताल पहुंची. जहां काजल को पर्ची काटने के लाइन में खड़ा कर दिया और वह अस्पताल से गायब हो गई. उन्हें पूरा अंदेशा है कि उनकी पत्नी छोटी कुमारी और उनकी सास पांडू देवी ने साजिश रचकर उनके घर में रखा 1 लाख 25 हजार रुपया नकद और सभी जेवरात लेकर गायब हो गई है. उन्हें जानकारी मिली कि मायके में छोटी का कोई प्रेमी भी है. जिससे वे मोबाइल पर घंटों बात किया करती थी. ऐसे में पत्नी और सास के ऊपर कार्रवाई की गुहार सदर थाना में लगाया है. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.