Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, 34 पुड़िया बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, September 8, 2025

SAHARSA/स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, 34 पुड़िया बरामद

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, पांच ग्राम स्मैक बरामद सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सकरौली गांव से एक युवक को स्मैक की पुड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 34 पुड़िया में बंद करीब 5 ग्राम स्मैक मिला है. गिरफ्तार युवक की पहचान सकरौली वार्ड संख्या 02 निवासी सुभाष यादव के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरौली क्षेत्र में एक युवक स्मैक का पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है. सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर छापेमारी टीम बनायी गयी. इस दौरान मजिस्ट्रेट राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी की मौजूदगी में बजरंगबली मंदिर के पास छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा फेंका गया प्लास्टिक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें 34 पुड़िया स्मैक पाया गया. बरामद पदार्थ का वजन डिजिटल मशीन से किया गया, जिसमें कुल 5.04 ग्राम स्मैक पाया गया. मौके पर ही स्वतंत्र गवाहों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जब्ती सूची बनाई गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके संपर्क में और कौन लोग हैं तथा स्मैक की सप्लाई कहां से होती थी. पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे कदम से नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी.