गुरुवार सुबह बाग में जब उसका शव मिला तो हाहाकार मच गया. हैरानी तो इस बात पर है कि पति को मरवाने वाली पत्नी उसकी लाश से लिपट-लिपटकर ऐसे रो रही थी कि जसे उसका संसार लुट गया हो. किसी को जरा भी शक नहीं हुआ कि महिला इतना बड़ा ढोंग कर रही है.
-2 साल के बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका, फिर मां ने लगा दी मौत छलांग, इतने बड़े फैसले की वजह उलझी
पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार को शायद बहू के चाल-चलन पर पहले से शक था. इसी वजह से उन्होंने बेटे की मौत को लेकर पुलिस में FIR दर्ज करवा दी. पुलिस ने जब महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो एक नंबर संदिग्ध मिला. शक के आधार पर पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. यह शख्स कोई और नहीं मृतक की पत्नी का प्रेमी था. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा कर दिया. हत्या की मास्टमाइंड मृतक की पत्नी पूजा निकली.
पति की अर्थी उठ रही थी, पत्नी हिरासत में ली गई
एक तरफ महेश की अर्थी उठ रही थी तो दूसरी तरफ पुलिस उसकी पत्नी को पकड़कर ले गई. वहां मौजूद गांव वाले ये यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि कुछ देर पहले जो महिला चीख-चीख कर पति की हत्या पर विलाप कर रही थी वह आरोपी हो सकती है. लेकिन इस बात का खुलासा खुद उसके प्रेमी ने पुलिस के सामने किया है कि महेश के घर से निकलने पर उसकी लोकेशन पूजा ने ही उसे बताई थी.
पुलिस की शुरुआती जांच में पूजा के अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है. उसकी कॉल डिटेल में भी संदिग्ध नंबर पाया गया. आरोपी ने खुद प्रेमिका पूजा के पति महेश की हत्या की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने किंदीपुर गांव पहुंचकर महेश की शव यात्रा के बीच से ही उसकी पत्नी पूजा को हिरासत में ले लिया.
पुलिस को किया गुमराह, फिर भी सुलझ गई गुत्थी
पूजा ने पुलिस को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसने पुलिस को अलग ही कहानी सुनाई. पूजा ने बताया कि पति महेश मुर्गा लेने की बात कहकर घर से निकला था. हालांकि उसने मछली लाने को कहा था. लेकिन महेश घर वापस आया ही नहीं. उसके मोबाइल में रिचार्ज नहीं था तो वह उसे कॉल भी नहीं कर सकी. रात में महेश को बहुत ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह बेटी और भाभी की नजर बाग में पड़े महेश के शव पर पड़ी.
गांव के डंगर यादव से चल रहा था पूजा का अफेयर
पुलिस जांच में पता चला है कि पत्नी पूजा का अफेयर गांव के ही डंगर यादव से चल रहा है ये बात उसके पति महेश को पता चल गई थी. बुधवार शाम महेश के घर से निकलते ही पूजा तुरंत अपने प्रेमी से मिलने दौड़ पड़ी. महेश ने पूजा को उसके प्रेमी के साथ रात को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. यह बात सबको पता न चल जाए ये सोचकर वह डर गई और महेश की हत्या की साजिश रच चाली. उसने प्रेमी को पति की लोकेशन बताई और उसकी हत्या करवा दी.डंगर यादव ने हत्या के बाद महेश के शव को बाग में फेंक दिया.