Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/बीड़ी और बिहार' वाले पोस्ट पर बवाल! तेजस्वी बोले- बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस माफी मांगे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, September 5, 2025

BIHAR/बीड़ी और बिहार' वाले पोस्ट पर बवाल! तेजस्वी बोले- बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस माफी मांगे



बिहार की राजनीति इन दिनों एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गर्मा गई है. केरल कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से किए गए पोस्ट- "बीड़ी और बिहार, दोनों 'बी' से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता" ने राज्यवासियों की भावनाओं को गहराई से आहत किया है.

इस टिप्पणी ने न केवल बिहार की अस्मिता पर चोट पहुंचाई बल्कि सियासी हलकों में भी भूचाल मचा दिया है.

तेजस्वी यादव का कड़ा रुख

राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट पर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृति और सम्मान के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी ने स्पष्ट किया- "बिहार एक महान राज्य है और यहां के लोग अपनी अस्मिता पर गर्व करते हैं. कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले बयानों की कड़ी निंदा की जाएगी, चाहे वह सहयोगी दल से ही क्यों न आए.

महागठबंधन में दरार की आशंका

तेजस्वी का यह सख्त बयान कांग्रेस को सीधा संदेश माना जा रहा है कि महागठबंधन में एकता बनाए रखने के लिए ऐसे विवादास्पद बयानबाजी से बचना जरूरी है. जानकार मानते हैं कि राजद प्रमुख विपक्षी दल के रूप में यह जताना चाहती है कि वह बिहार के मतदाताओं की भावनाओं का सम्मान करती है.

कांग्रेस बैकफुट पर

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अब विवादित पोस्ट को हटा लिया है और दावा किया है कि उनका अकाउंट हैक हुआ था. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि गलती का अहसास होते ही माफी मांग ली गई है. हालांकि, इससे पहले ही यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका था.

वोटर अधिकार यात्रा के बीच विवाद

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा में मंच से दिए गए अपशब्दों को लेकर पहले ही आलोचनाओं के घेरे में है. अब केरल कांग्रेस के इस पोस्ट ने कांग्रेस की साख पर और सवाल खड़े कर दिए हैं. विरोधियों को मौका मिल गया है कि कांग्रेस बिहार का सम्मान नहीं करती.

नतीजा क्या होगा?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद कांग्रेस को बिहार में नुकसान पहुंचा सकता है. एक ओर एनडीए पहले से हमलावर है, दूसरी ओर अब राजद ने भी सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जता दी है. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि कांग्रेस को बिहार में अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा, वरना यह मुद्दा चुनावी राजनीति में उसके लिए और भारी पड़ सकता है.