कोशी लाइव घेलाढ से मधेपुरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
घेलाढ (मधेपुरा) संतो के माध्यम से परमात्मा तक पहुंचा जा सकता है संत मतलब गुरुओं के बिना परमात्मा का दर्शन करना असंभव है इसलिए हमेशा संतो का सम्मान करना चाहिए।ये बाते अयोध्या से आए महंत मुकेश त्रिपाठी महाराज ने कही।महंत मुकेश त्रिपाठी महाराज ने घेलाढ़ प्रखंड के मेहता टोला कमलपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय सत्संग समारोह के समापन के अवसर पर कही।महंत मुकेश त्रिपाठी महाराज ने अपने ओजस्वी प्रवचन में श्रद्धालुओं से कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ संस्कार की जरूरत है।जो कथा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा भगवान अधर्म का साथ कभी नहीं देता है धर्म के मार्ग पर चलने से सुख शांति के साथ साथ संस्कार की भी प्राप्ति होती है।उन्होंने श्रद्धालुओं को रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों की कथा सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया।ब्रह्मलीन भोला दास ब्रह्मचारी जी महाराज के परम शिष्य संत पंकज दास महाराज के सौजन्य से संचालित सत्संग समारोह को मेला कमेटी के सदस्यों के साथ साथ मेला आयोजक राजेंद्र मेहता कैलाश मेहता प्रदीप मेहता प्रो दीनानाथ मेहता पप्पू मेहता विशेश्वर मेहता नीतीश कुमार सुनील राम अनिल राम चंदेश्वरी राम संजय मेहता सत्यनारायण मेहता नागेश्वर मेहता अरुण मेहता प्रकाश मेहता अनिल मेहता दुर्गी नारायण मेहता समेत स्थानीय युवकों का सराहनीय योगदान रहा। दुर्गा पूजा को लेकर मेला प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।मां दुर्गे के प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है।सत्संग का समापन के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन बी एन मंडल विश्वविद्यालय के उप रजिस्टार प्रो दीनानाथ मेहता तथा पत्रकार पप्पू कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से किया।