सहरसा/अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य अभियुक्त फरार बिरौल चौक से गंडौल चौक होते हुए जमालपुर, दरभंगा की ओर ले जायी जा रही थी शराब सहरसा.
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सदर थाना में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि जलई थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से 360 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य अभियुक्त फरार हो गया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है गई है. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 28 सितंबर की रात जलई थाना की गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग की महिंद्रा कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर बिरौल चौक से गंडौल चौक होते हुए जमालपुर, दरभंगा की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम ने गंडौल चौक पर वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान संदिग्ध कार को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गयी. लेकिन चालक द्वारा गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 40 कार्टून में 360 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख बतायी जा रही है. मौके पर पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रोहार, वार्ड नंबर 9, थाना बिरौल, जिला दरभंगा निवासी सरोज कुमार यादव पिता रामविलास यादव के रूप में हुई. डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि शराब तस्कर के लिंकेज की जांच की जा रही है. टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुअनि अशोक कुमार, पुअनि आलमगीर अंसारी, पुअनि अविनाश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.