वहीं नौहट्टा एवं बिहरा थाना क्षेत्र के बीच बॉर्डर पर वर्षों का पूराना वृक्ष गिर गया। जहां यातायात ठप हो गया। यात्रि वृक्ष के निचे होकर निकल रहें हैं। पूरा सड़क बाधित हो गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के समय इलाके में तेज बारिश के साथ आंधी चल रही थी। इसी दौरान छह परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों में दिलीप साह, पप्पू साह, अशोक साह, सोहलिया देवी, बिंदेस्वरी, और चंदेस्वरी शामिल हैं। इन सभी के घरों को तूफान ने बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है। कि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत और मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे फिर से अपने घरों का पुनर्निर्माण कर सकें।हालांकि सड़क पर पूराना वृक्ष गिरने से सिर्फ यातयात व्यवस्था ठप हैं। बल्कि वृक्ष गिरने से को छति नहीं हुईं हैं।