सहरसा:कट्टा व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार...
सहरसा. पुलिस अधीक्षक के निर्देशा पर जिले में चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस ने शनिवार की शाम वाहन जांच के दौरान एक युवक को एक कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वाहन जांच अभियान के दौरान दत्तरंगा की ओर से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस बल द्वारा संदेह के आधार पर उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया. पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम रूपेश कुमार, पिता बालकिशोर यादव, बरसम, थाना सौरबाजार निवासी बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. कार्रवाई में परिपुअनि रौशनी कुमारी सहित भवेश कुमार, हरिशंकर यादव व चालक इरफान शामिल थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.