मृतक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार के तौर पर हुई है, जो कि BSC नर्सिंग का छात्र था. घटना के वक्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर (DMCH) में मौजूद था. इस बीच ससुर दिनदहाड़े परिसर में घुसकर गोली मार दी.
दरभंगा के DMCH के हाॅस्टल परिसर में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब काले कपड़े में मास्क लगाकर पहुंचे एक व्यक्ति ने नर्सिंग छात्र को गोली मार दी. घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. साथ ही आरोपी भी भागने लगा कि इसी बीच होस्टल में मौजूद छात्रों की भीड़ ने उसे घेर लिया. पहले तो उन्होंने आरोपी से कट्टा छीना और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
ससुर ने दामाद को मारी गोली
आरोपी की पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय प्रेम शंकर झा के तौर पर हुई है. मृतक राहुल का प्रेम प्रसंग प्रेम शंकर की बेटी तनु प्रिया से चल रहा था. दोनों ने अप्रैल 2025 में ही लव मैरिज की थी. इसी के चलते लड़की का पिता नाराज था और इसी नाराजगी में उसने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राहुल की पत्नी तनु प्रिया भी नर्सिंग का छात्रा है, वह भी घटना के समय हाॅस्टल परिसर में ही मौजूद थी.
मृतक की पत्नी ने क्या कहा?
तनु ने बताया कि वो (राहुल) बाइक के पास खड़े थे. इसी बाच मेरे पापा ब्लैक मास्क में आए और उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी. मेरा आदमी मेरी तरफ दौड़कर आया और मेरी गोद में गिर गया. घटना के बाद मैंने अपने परिजनों को कॉल करके मदद की मांग की, लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की. घटना की सूचना होते ही बेंता थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया.
आरोपी गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने राहुल को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल आरोपी को तत्काल पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. आरोपी की पिटाई वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र उसे बेरहमी से सड़क पर गिरा-गिराकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं.