गुप्त सूचना पर सौरबाजार पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता सहरसा / सौरबाजार.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन को रोकने सहित शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सौरबाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से 200 लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भवटिया की तरफ से एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप कुछ तस्करों द्वारा खरीद बिक्री के लिए बैजनाथपुर की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सौरबाजार थाना की टीम ने सौरबाजार मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. जहां भवटिया की तरफ से आ रही एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो पुलिस टीम एवं वाहन चेकिंग को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा. जिसे संदेह के आधार पर पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. उसके बाद स्कॉर्पियो में सवार दोनों युवकों से पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड नंबर 7 निवासी सुनील कुमार सुमन का पुत्र आदर्श कुमार एवं मधेपुरा थाना अंतर्गत घैलाढ़ थाना क्षेत्र के महुआ दिगरा वार्ड नंबर 14 निवासी दयानंद यादव का पुत्र ललित कुमार बताया. वहीं स्कॉर्पियो की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें से पुलिस ने 2 हजार बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप जिसकी कुल मात्रा 200 लीटर थी, बरामद किया. उसके बाद पुलिस स्कॉर्पियो को जब्त कर बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ दोनों तस्कर को हिरासत में लेकर सौरबाजार थाना लायी. जहां दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं बरामद प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 5.75 लाख रूपये बतायी गयी है. साथ ही बरामद मादक पदार्थ के संबंध में फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है एवं इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं टीम में सौरबाजार थानाध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान, सिपाही राजेश कुमार, चालक सिपाही विशाल कुमार सहित सौरबाजार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.