Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/चोरी के सामान के साथ दो चोर पकड़ाया, ऑटो जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, August 8, 2025

MADHEPURA/चोरी के सामान के साथ दो चोर पकड़ाया, ऑटो जब्त

सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा स्थित पंचायत सरकार भवन में चोरों ने चोरी कर ली थी. ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ लिया, जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बाबत पंचायत सचिव पंकज कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि पंचायत भवन में चोरी करते लालपुर वार्ड एक निवासी लालो कुमार व गिद्दा वार्ड दो निवासी सुनील कुमार को पकड़कर रखा है, जबकि गिद्दा वार्ड दो निवासी रवि कुमार भाग गया. ग्रामीण व मुखिया बिरेंद्र कुमार शर्मा ने लालो से पूछताछ की. उसने कहा कि बड़े भाई विकास के ऑटो बीआर 43 पीए 0304 में चोरी की गयी इंवर्टर रखा हुआ है. जो पंचायत सरकार भवन के आगे लगा हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.