गुप्त सूचना के आलोक में क्षेत्र के तेलहर पंचायत के लखनी गांव से पूरब मुर्गी फॉर्म से 117 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को स्थल पर कफ सीरप के भंडारण व अवैध कारोबार की सूचना मिली.
श्री कुमार के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के जवानों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान में फॉर्म के अंदर 800 बोतल, परिसर में लगी स्विफ्ट डिजायर कार नंबर बीआर 19 पी 3353 के अंदर 210 बोतल व एक बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर बोरा में 160 बोतल कफ सीरप बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार मालिक तेलहर निवासी राकेश कुमार ठाकुर, फॉर्म संचालक सुधीर कुमार पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.