Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura/पुलिस ने एक कट्टा, चार कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 17, 2025

Madhepura/पुलिस ने एक कट्टा, चार कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ग्वालपाड़ा/शनिवार को अरार थाना में कार्यरत एएसआई कृत्नारायण प्रसाद यादव, सिपाही अजहरुद्दीन अंसारी, सिपाही मोती लाल सिंह वाहन चेकिंग करते हुए थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव पहुंचे तो देखा कि एक जगह बहुत लोग जमा हैं तथा एक युवक को पकड़े हुए हैं.

पूछने पर बताया कि पकड़ाया युवक अनावश्यक लोगों को गाली-गलौज कर रहा था. युवक को लोगों के गिरफ्त से पुलिस पदाधिकारी अपनी सुरक्षा में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो युवक के पायजामा के दाहिनी तरफ कमर में एक लोडेड कट्टा व बाई तरफ पॉकेट से तीन कारतूस बरामद किया गया. नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम चंदन मेहता, निवासी बिशनपुर अरार वार्ड नंबर चार बताया. गश्ती दल के द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक चंदन मेहता को बरामद कट्टा समेत चार कारतूस के साथ अरार थाना लाया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक चंदन मेहता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.