HighLights
- मधेपुरा युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत |
- पत्नी ने बताई स्वाभाविक मौत, जांच जारी |
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज |
संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। पुरैनी थाना अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के वार्ड संख्या चार भटौनी गांव स्थित अपने ससुराल में घर बनाकर स्थायी रूप से रह रहे युवक की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है।
मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी निवासी अरविंद राम (40) के रूप में हुई है। पत्नी निर्मला देवी के द्वारा थाना में स्वाभाविक मौत होने को लेकर आवेदन दिया गया है।
मालूम हो कि अरविंद राम की शादी 22-23 वर्ष पूर्व भटौनी निवासी सियाचरण राम की पुत्री निर्मला देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद अरविंद राम ससुराल में ही जमीन लेकर घर बनाकर स्थायी रूप से रहने लगा था। वह हिमाचल प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था।
यह विडियो भी देखें
पत्नी निर्मला देवी से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था। इधर, डेढ़ माह पूर्व ही वह वह हिमाचल प्रदेश से लौटा था। अपने ससुराल स्थित घर आया था। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की सुबह पत्नी के द्वारा बताया गया कि रात में अचानक उसके पति की तबीयत खराब हो गई थी।
जब तक किसी चिकित्सक के यहां ले जाते तब तक मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुरैनी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ विशुनदेव राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।