गोपालगंज: भोरे थाना क्षेत्र के नयागांव की युवती को यूपी के युवक ने प्यार के जाल में फंसाया और भगाकर पंजाब ले गया. जहां उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को छोड़कर युवक फरार हो गया.
पंजाब पुलिस ने युवती के घरवालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन शव लेने के लिए लुधियाना रवाना हो गये हैं.
हत्या की वजह क्या है? पंजाब पुलिस सुलझाएगी गुत्थी
घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. हत्या को लेकर कई कयास लगाये जा रहे. क्या युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने के लिए हत्या कर दी गयी या युवती को कोई गलत काम करने कहा गया जिससे इंकार करने पर उसकी हत्या की गयी? ऐसे सवाल लोग कर रहे हैं. जिसका जवाब अब पंजाब पुलिस की जांच से ही मिलेगा.
बेटी की जिद के आगे हर गये थे परिजन
नयागांव निवासी मोती चंद्र राम की 22 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी का प्रेम संबंध पड़ोसी यूपी के खामपार थाना क्षेत्र के निशानिया पैकोली गांव निवासी अमित गोंड से चल रहा था. दोनों अक्सर चोरी-छुपे मिला करते थे. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो दोनों पक्षों में विवाह की बात शुरू हुई, परंतु लड़के के पिता शत्रुघ्न गोंड ने शादी से साफ इन्कार कर दिया. इसके बाद अमित ने मुस्कान को अपने साथ भगा लिया.
ससुराल से प्रताड़ित होकर भागी, अपने मायके आयी थी मुस्कान
इस मामले में छह जून को मुस्कान की मां शांति देवी के बयान पर भोरे थाना में अमित गोंड, शत्रुघ्न गोंड और मंजू देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. उसी दिन मुस्कान थाने पहुंची और कोर्ट में अपने पति अमित के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद वह अपने ससुराल चली गयी.कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया. इसके बाद वह मायके वापस लौट आई.
15 दिन पहले पंजाब लेकर गया था युवक
कुछ समय बाद अमित भी उसके मायके में आकर रहने लगा. फिर दोनों पंजाब चले गये. पंजाब गए उन्हें अभी महज 15 दिन ही हुए थे कि शनिवार को मुस्कान की मौत की खबर आई. लुधियाना पुलिस ने इसकी सूचना मुस्कान के परिवार को दी. जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. मां शांति देवी अन्य परिजनों के साथ शव लेने पंजाब रवाना हो गई हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.