Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa News: जिम के दौरान वार्ड पार्षद के बेटे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, August 15, 2025

Saharsa News: जिम के दौरान वार्ड पार्षद के बेटे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। जहां एक तरफ पूरा देश आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहा था। वहीं, दूसरी तरफ नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला स्थित एक परिवार के लिए खुशी का यह पल गम में बदल गया।


नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला के वार्ड संख्या 28 स्थित वार्ड पार्षद के पुत्र की शुक्रवार सुबह जिम करने के दौरान मौत हो गई। मृतक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 के निवासी वार्ड पार्षद उत्तमलाल यादव का 14 वर्षीय पुत्र अंकुश राज था।

घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपने घर में जिम कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही स्वजनों को हुई की आनन-फानन में उसे सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना गांव में फैलते ही मृतक के घर पर आसपास के लोग भी जमा होने लगे। वहीं घटना के बाद मृतक की मां सहित पूरे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मृतक दो भाइयों में बड़ा था। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित के परिवार को ढाढ़स बंधाया।