बिहार के दरभंगा में जीजा साली के रिश्ते का गजब का घालमेल उजागर हुआ है। विवाहित साली को जीजा से प्रेम हो गया। जीजा-साली की तस्वीरें वायरल हुईं तो बवाल मच गया। अब साली की बड़ी बहन उसे सौतन बनाकर रखने को राजी है तो साली के पति ने पत्नी की बड़ी बहन(जेठसाली) को बीवी बनाकर अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर कर दी है। दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस मामले के पीछे पलायन का दर्द छिपा है।
दरअसल कमतौल गांव के रहने वाले शादी के बाद लगभग सब ठीक चल रहा था और दोनों को दो बच्चे भी हुए। इसी बीच संतोष मजदूरी करने पूणे चला गया। बाहर रहने के कारण नेहा को सही से समय नहीं दे पाता था। तन्हाई में नेहा अपनी चचेरी बहन पूजा के पति यानी जीजा प्रवेश दास के साथ मोबाइल से बात करने लगी। नेहा अक्सर मायके चली जाती थी जहां प्रवेश दास उससे मिलने आता था। दोनों के बीच दूरी इस कदर खत्म हो गयी कि प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर आने लगीं। नेहा के साथ साथ पूजा के भी दो बच्चे हैं।
नेहा के पति ने जब फोटो देखा तो भागा भागा घर आया। वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है। संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा। इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। जब पूजा ते पूछा गया तो उसने भी कहा कि बहन से सौतन बनी नेहा को अपने साथ एडजस्ट कर लेगी। पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है। इसलिए दोनों बहन एक पति के साथ रह लेगी।
इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं। उनकी देखभाल कौन करेगा। किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।