गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Bihar News: सुपौल जिले की पुलिस ने गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर से 17 और 16 वर्षीय दो किशोरियों को बरामद किया है। यह कार्रवाई गायघाट थाने की पुलिस के सहयोग से की गई।
दोनों किशोरियां सुपौल जिले के बैरो इलाके की निवासी और आपस में चचेरी बहनें हैं। उनके पिता ने 11 अगस्त को सुपौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें पड़ोस के चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था।
पुलिस के अनुसार, दोनों किशोरियों ने बताया कि वे पढ़ाई कर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता जबरन शादी कराना चाह रहे थे। शादी से इनकार करने के बाद मारपीट के डर के मारे सुपौल से भागकर रामनगर पहुंच गईं।
यहां आकर दोनों ऐसे नहीं बैठीं। सबसे पहले अपने रहने और पढ़ने की व्यवस्था में जुटीं। इसके लिए गांव में कमरे की तलाश शुरू की। वहीं दूसरी ओर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की कोशिश शुरू की।
इसके पीछे उनकी सोच यह थी कि इससे होने वाली आय से उनके रहने और पढ़ाई का खर्च निकल जाएगा। इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करेंगी। इसके बाद ही शादी करेंगी।
वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खर्च के लिए ट्यूशन पढ़ाने के लिए बच्चों की तलाश कर रही थीं। दोनों किशोरियां पिछले दो दिनों से गांव में रहने के लिए कमरा ढूंढ़ रही थीं।
थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरियों को बरामद कर सुपौल जिले की पुलिस को सौंप दिया गया है।