Kosi Live-कोशी लाइव DMCH हत्याकांड: मधेपुरा विधायक पहुंचे मृतक राहुल मंडल के घर, बोले तनुप्रिया की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 17, 2025

DMCH हत्याकांड: मधेपुरा विधायक पहुंचे मृतक राहुल मंडल के घर, बोले तनुप्रिया की पढ़ाई का खर्च उठाऊंगा

सुपौल/डीएमसीएच में हुए राहुल मंडल हत्याकांड को लेकर मधेपुरा के राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव शनिवार को तुलापट्टी गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक राहुल मंडल के परिजनों से मुलाकात की और पत्नी तनुप्रिया से घटना की पूरी जानकारी ली.

परिजनों से मुलाकात के बाद प्रो चंद्रशेखर ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जाति व्यवस्था नहीं बनाई है, बल्कि यहां के पाखंडियों ने समाज में जातिवाद का जहर घोल दिया है. इसी जातिवाद का दंश इस बेटी को झेलना पड़ा है. तनुप्रिया की हालत देखकर विधायक ने भावुक होते हुए आश्वासन दिया कि जब तक वे जीवित रहेंगे, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च खुद उठाएंगे. इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और आम लोगों की हत्या खुलेआम की जा रही है. प्रो चंद्रशेखर ने मांग की कि राहुल मंडल हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दी जाए. इस मौके पर राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इनमें राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, पंकज प्रियदर्शी, कारी यादव, महेंद्र साहू, शत्रुघन कुमार, अशोक यादव, आलोक कुमार मुन्ना, प्रमोद कुमार, पप्पू कुमार प्रवीण, इरफान खान, लक्ष्मीकांत भारती, किशोर सिंह, विद्यानंद कुमार, अमित कुमार, मो जहीर, विनोद मंडल समेत अन्य लोग शामिल थे.