पुण्यतिथि पर याद किए गए श्रीकांत लाभ, दी श्रद्धांजलि
ब्यूरों रिपोर्ट:-रामानंद कुमार मधेपुरा
पुण्यतिथि समारोह:पुण्यतिथि पर याद किए गए श्रीकांत लाभ, दी श्रद्धांजलि
घैलाढ प्रखंड के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ द्वारा घैलाढ थानांतर्गत रतनपुरा गांव में डीलर धर्मेंद्र कुमार के दरवाजे पर श्री कांत लाभ की नवमी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता घैलाढ जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल ने किया।कार्यक्रम की संचालन सचिव डेज़ी कुमारी कोषा अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। सर्वप्रथम उनके मूर्ति पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पुण्यतिथि समारोह मुख्य अतिथि समकालीन जवाबदेही के सदस्य धर्मेंद्र कुमार, रामेश्वर यादव, हरि पासवान, दिनेश दिवाकर, राज कुमार, तजेन्द्र यादव, दीप नारायण कामत, ललन मंडल, कुमारी सपना, लाल बहादुर यादव, श्याम सुंदर कुमार, विधा शंकर बिहारी सहित कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।