Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/पीएम नरेंद्र मोदी के वक्तव्य सुन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल हुए भावुक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 2, 2025

BIHAR/पीएम नरेंद्र मोदी के वक्तव्य सुन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल हुए भावुक

पीएम नरेंद्र मोदी के वक्तव्य सुन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल हुए रूआंसा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ₹105 करोड़ राशि का हस्तांतरण, जीविका दीदी को मिलेगी नई उड़ान 

ANA/Arvind Verma 

पटना। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड" के शुभारंभ का सीधा प्रसारण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। पीएम के वक्तव्य को सुनकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल अत्यंत भावुक और रूआंसा हो गए। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का उद्घाटन कर ₹105 करोड़ की राशि हस्तांतरित की। यह ऐतिहासिक पहल बिहार की लाखों जीविका दीदियों के जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। अब गांव-गांव की बहनों को आर्थिक सहायता पाना और व्यवसाय को आगे बढ़ाना पहले से कहीं आसान होगा, क्योंकि पूरी व्यवस्था डिजिटल है। 
महिलाओं की आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की सशक्त नींव है। यही कारण है कि हमने माताओं- बहनों की जिंदगी आसान बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं - हर घर नल योजना से स्वच्छ पानी की सुविधा, शौचालय निर्माण से महिलाओं को मिली सुरक्षा व सम्मान, आयुष्मान भारत योजना से ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर नई योजनाएँ। जीविका संघ के शुभारंभ के साथ, बिहार की महिलाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता, सम्मान और आत्मनिर्भरता की नई कहानी है।