सुपौल/छातापुर
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुरधारिया बलुआ बाजार के प्रांगण में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान शिक्षक मोसर्रत प्रवीण के द्वारा किया गया।
बैठक में विभागीय आदेश के आलोक में" खेलो और सीखो" पर चर्चा हुआ, प्रधान शिक्षक के द्वारा खेल से होने वाले लाभ पर चर्चा किया गया जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह बताया गया मौके पर मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने अभिभावकों के बीच विद्यालय पठान-पाटन सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ पर भी चर्चा किया। शिक्षक सुमित कुमार शिव शंकर कुमार सुमन कुमार एवं शिक्षिका रश्मि कुमारी ने भी अपनी अपनी बातें राखी।
बैठक में उपस्थित अभिभावक द्वारा भी विद्यालय को सुझाव दिए गए ।बैठक में मौजूद रूबी कुमारी शंकर कुमार शर्मा हरि प्रसाद शर्मा अशोक शर्मा तीलिया देवी पूजा देवी रमेश पासवान आदि मौजूद रहे।