मधेपुरा/राजेश कुमार पप्पू
घैलाढ़ प्रखंड के सभी विभाग के माननीय अधिकारियों, एवं कर्मचारियों एवं सभी कोटि के शिक्षक/शिक्षिकाओं से नम्र पूर्वक निवेदन और अनुरोध है कि NMOPS महासंघ बिहार के आह्वान पर बिहार सरकार से पुराने पेंशन(OPS)के माँग हेतु और NPS के त्याग हेतु राज्य के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सभी कोटि के शिक्षक/शिक्षिका 01-09-2025 को सरकार के खिलाप अपने माँग के समर्थन में अपने अपने कार्यालयों एवं स्कूलों में काला पट्टी बाँधकर अपने अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक सम्पादन करेंगे।
आने वाले समय मे अपने भविष्य और बुढ़ापे के सहारा हेतु इस जमीनी कार्यक्रम को सफल बनावे।जिससे संघ को ताकत मिलेगी और नई उर्जा के साथ आपके माँग और महत्वपूर्ण लड़ाई को चरम सीमा तक पहुँचा सके।आप लोगो के मदद से ही जंग जीती जा सकती है।
निवेदक-चंद्रशेखर चंदू(प्रखंड अध्यक्ष,)
शिक्षक संघ घैलाढ़-मधेपुरा।