Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/छह महीने पहले हो गई थी प्रेमिका की शादी, अब टावर पर चढ़कर बुलाने की मांग पर अड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 31, 2025

BIHAR/छह महीने पहले हो गई थी प्रेमिका की शादी, अब टावर पर चढ़कर बुलाने की मांग पर अड़ा


Bihar News: सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद आपको हंसी तो आती ही है, साथ ही दिमाग में एक सवाल और आता है कि आखिर आज के समय में लोगों को हो क्या गया है! जो इतनी अजीबोगरीब हरकत करने लगे हैं. एक ऐसा ही वीडियो रोहताल जिले का वायरल हो रहा, जिसमें देखा गया कि महिला के प्यार में प्रेमी शोले फिल्म का वीरू बन गया और टावर पर चढ़ गया.



लोगों की जुटी भारी भीड़

पूरा मामला जिले के इंद्रपुरी थाना इलाके के सुजानपुर गांव से जुड़ा है. जहां 21 साल का प्रीतम कुमार टावर पर चढ़ गया. देखते ही देखते इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों द्वारा किसी तरह युवक को नीचे उतारने के लिए मान-मनौव्वल किया गया. परिजनों की तरफ से माइकिंग कर युवक से नीचे उतरने की अपील भी की गई.

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जानकारी के मुताबिक, युवक जिस लड़की को चाहता था, उसकी 6 महीने पहले शादी हो गई थी. जिसे बुलाने की जिद पर वह अड़ा था. युवक को टावर से उतारने के लिए मौके पर स्थानीय थाना और डायल 112 की पुलिस भी पहुंची.