पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है, जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा. पुलिस ने वाहन के निबंधन संख्या के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन गाड़ी चालक और मालिक का नाम पता नहीं चल पाया. बरामद कोडीनयुक्त कफ सिरप के संबंध में रात्रि गश्ती में शामिल पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र ठाकुर ने मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा जितेन्द्र ठाकुर और अन्य पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे. गश्ती के क्रम में रविवार की सुबह समय करीब 3:55 बजे उदाकिशुनगंज बैंक चौक से बाईपास होते हुए कॉलेज चौक की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने कॉलेज चौक की ओर से एक टेंपो आते देखा. नहर पुल के पास टेंपू चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन टेंपू चालक तेज रफ्तार से भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने टेंपो का पीछा किया तो चालक उदाकिशुनगंज रामटोली वार्ड चार स्थित भरत कुमार राम, पिता अशेश्वर राम के दरवाजे पर टेंपो छोड़कर भाग निकला. लोगों के समक्ष टेंपू की तलाशी ली गयी. इसमें पीछे सीट पर लदे उजले रंग के सात बोरी में एक सौ एमएल के 1367 बोतल कोडिनयुक्त सिरप बरामद हुआ. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.