Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, दम घुटने से तीन दोस्तों की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 24, 2025

Bihar News: पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, दम घुटने से तीन दोस्तों की मौत


नालंदा में एक दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के पास बिहटा- सरमेरा मुख्य मार्ग (एसएच-78) पर शनिवार देर रात को हुई है.


एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा पलटी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जब पानी में कार को देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ग्रामीणों ने देखा, पानी में तैर रही थी कार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान गड्ढे में पलटी कार पर नजर पड़ी. इसके बाद शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची रहुई थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया.तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

इन युवकों की गयी जान…

मृतकों की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी पैरू यादव के पुत्र पवन कुमार उर्फ पाजो यादव (28 वर्ष), मोती बिगहा गांव निवासी जितेंद्र पासवान के पुत्र अरविंद पासवान (25 वर्ष) और शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थना गांव निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र समीर राज उर्फ लाली (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल युवक को उसके परिचित इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए.

पटना से घर लौट रहे थे सभी दोस्त

मृतक समीर राज के जीजा विवेक कुमार ने बताया कि सभी दोस्त पटना से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह पुलिस के जरिए मिली. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

बोले थानाध्यक्ष…

रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि कार पानी भरे गड्ढे में पलट गई थी. आशंका है कि दम घुटने से तीनों युवकों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

(मृत्युंजय कुमार (बंटी) की रिपोर्ट)