Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तस्कर को दबोचते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, August 25, 2025

SAHARSA/वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तस्कर को दबोचते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया

सिमरी बख्तियारपुर. शराबबंदी और नशा उन्मूलन अभियान के तहत बख्तियारपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार तस्कर को दबोचते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि रविवार को दिवा गश्ती के क्रम में पुअनि ज्योति कुमारी पुलिस बल के साथ एनएच 107 पर वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार युवक को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उसने पुलिस से बचने की कोशिश करते हुए भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर युवक को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम चंद्रकिशोर यादव, पिता स्व उमेश यादव, निवासी लालपुर वार्ड संख्या 04 बताया. जब पुलिस ने बाइक पर रखे बोरे की तलाशी ली तो उसमें से 79 बोतल कोडीन युक्त नशीला कफ सिरप बरामद हुआ. बरामद कफ सिरप और बाइक को जब्त कर आरोपी को थाना लाया गया. जहां सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नशे के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इधर पुलिस की इस सफलता से इलाके में सक्रिय अन्य तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.