Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/70 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 24, 2025

MADHEPURA/70 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

कुमारखंड. थाना क्षेत्र की इसरायन खुर्द पंचायत में शनिवार की रात बोलेरो गाड़ी से 70 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, पंचायत वार्ड 17 करूबेली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो में रखे 69.150 लीटर विदेशी शराब के साथ भेजू कुमार, पिता इंदू मंडल व सुरेश मंडल, पिता मेहंदी मंडल को खरीद बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. बरामद विदेशी शराब के साथ-साथ बोलेरो व खरीद-बिक्री करते गिरफ्तार दोनों युवकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.