Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में स्टंटबाज महिला पर 11 हजार काटा चालान:वीडियो के आधार पर पुलिस का एक्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, August 27, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा में स्टंटबाज महिला पर 11 हजार काटा चालान:वीडियो के आधार पर पुलिस का एक्शन

मधेपुरा में बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाली युवती को यातायात पुलिस ने पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक्शन लिया है। बुधवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उसे बाइक समेत थाने लाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई। - Dainik Bhaskar
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई।

वीडियो में बाइक पर स्टंट करती दिखीं

पकड़ी गई युवती की पहचान शालू के रूप में हुई है। उसके फेसबुक पर करीब 16 हजार फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 3900 फॉलोअर्स हैं। वह बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए स्टंट कर वीडियो बनाती थी। एक वायरल वीडियो में उसे बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते देखा जा सकता है।

11 हजार रुपए का काटा चालान

पुलिस ने युवती के अभिभावक को थाने बुलाकर समझाया कि इस तरह की हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं। पुलिस ने युवती पर 11 हजार रुपए का चालान काटा और चेतावनी देने के बाद उसे बाइक समेत छोड़ दिया।

पुलिस की आम लोगों से अपील

यातायात थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने आम लोगों से अपील की कि खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि “ऐसे स्टंट से न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में पड़ती है।” पुलिस फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अन्य वीडियो की भी जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।