Kosi Live-कोशी लाइव CRIME/बिहार के स्कूल में झाड़ू नहीं लगाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई , पैर टूटने के आरोप पर लोगों ने काटा बवाल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, August 27, 2025

CRIME/बिहार के स्कूल में झाड़ू नहीं लगाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई , पैर टूटने के आरोप पर लोगों ने काटा बवाल

बिहार में नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरारपुर में बुधवार को घटी एक घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप है कि शिक्षक निखिल कुमार ने विद्यालय परिसर की सफाई के दौरान छात्र सूरज कुमार को केवल बरामदे में झाड़ू न लगाने पर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका पैर टूट गया.

पिता ने थाने में लगाई गुहार

पीड़ित छात्र सूरज के पिता प्रकाश कुमार रविदास ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि सूरज के साथ ही आयुष और गोल्डन नामक दो अन्य छात्रों की भी पिटाई की गई. घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया विद्यालय घेराव

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने विद्यालय का घेराव कर आरोपी शिक्षक को बुलाने की मांग की. लेकिन स्थिति बिगड़ते देख शिक्षक स्कूल से फरार हो गया.

जातिसूचक गाली का भी आरोप

लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शिक्षक पर छात्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

नालंदा की यह घटना केवल एक छात्र के साथ हुई हिंसा नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की संवेदनहीनता को उजागर करती है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ेगा और अभिभावकों का विद्यालय पर भरोसा टूट जाएगा.