पुलिस ने इस डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. पांच साल के अवैध संबंध का प्रेमी ने ही खौफनाक तरीके से अंत किया. प्रेमिका और उसकी बेटी को खौफनाक मौत दी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया तो उसने मर्डर के पीछे की पूरी कहानी बता दी.
ट्रक ड्राइवर ने कबूला गुनाह
पुलिस ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर चौक से एक ट्रक ड्राइवर संजीत कुमार को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ किया है. संजीत कुमार राजापाकर का रहने वाला है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि ट्रक ड्राइवर संजीत ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि पांच साल से उसका कविता देवी से अवैध संबंध था.
पत्नी से होता था झगड़ा, तो प्रेमिका की हत्या करने की रची साजिश
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो और उसकी प्रेमिका कविता दोनों अक्सर होटल में मिलते थे. लेकिन उसकी (संजीत) पत्नी को इस अवैध संबंध की भनक लग चुकी थी, आए दिन पति-पत्नी में इसे लेकर झगड़ा होता था. जिसके कारण अब कविता को रास्ते से हटाने की साजिश उसने रची.
नशा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाया, फिर हत्या कर दी
ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हत्या के एक दिन पहले 11 अगस्त को उसने कविता और उसकी बेटी को सीतामढ़ी घूमने के बहाने बुलाया. बाजपट्टी टज्ञवर चौंक पहुंचने के बाद उसने रास्ते में ही उन्हें समोसा खिलाया जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. उसके बाद पटदौरा के दक्षिणबाड़ी गाछी दोनों को लेकर गए. संजीत ने बताया कि रात में ही उसने पहले शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद कविता की ही साड़ी से पहले कविता को और उसके बाद उसी साड़ी से उसकी बेटी बिंदु को पेड़ से लटकाकर मार डाला.